हैरिटेज निगम के स्वास्थ दस्ते ने विभिन्न बजारों से 15 पाॅलीथीन जब्त की 26 हजार 700 का कैरिंग चार्ज वसूला
देश समाचार (जयपुर, /ब्यूरो) नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर निगम हैरिटेज के स्वास्थ दस्ते ने उपायुक्त स्वास्थ श्री आशीष कुमार के नेतृत्व में सोमवार और मंगलवार को हैरिटेज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जाकर दुकानदारों, थेले वालों, गोदाम व फेक्ट्री पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की।
उपायुक्त स्वास्थ श्री आशीष कुमार ने बताया कि हैरिटेज निगम के स्वास्थ दस्ते ने दोनों दिन कार्रवाई करते हुए 15 किलो पाॅलीथीन जब्त करते हुए 26 हजार 700 रू. कैंरिंग चार्ज वसूला एवं स्वास्थ दस्ता निरंतर रूप से दुकानदारों को पाॅलीथीन उपयोग न करने की सलाह दे रहा है व किसी भी दुकानदार द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दे रहा है।
महापौर ने जयपुरवासियों से अपील कि है की वे बाजार से सामान लाने हेतु कपड़े के थेले का उपयोग करे प्लास्टिक की थैलियाँ पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य , व पशु पक्षियों के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है इसका उपयोग करने से बचें।