भारतीय युवा कॉंग्रेस के संगठनात्मक चुनाव मे शशांक मिश्रा जी को मिली जनपद सोनभद्र की कमान

मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार ( सोनभद्र/ ब्यूरो) बताते चलें कि युवा कॉंग्रेस के संगठनात्मक चुनाव मे अब तक जिले के इतिहास में सबसे अधिक मत 1707 वोट पाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर जिला अध्यक्ष पद पर आसीन हुए, वही सूरज वर्मा जी 231 वोट से द्वितीय स्थान पर जिला उपाध्यक्ष व राधेश्याम पटेल जी 211 वोट से तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए उपाध्यक्ष बने साथ ही राबर्ट्सगंज विधानसभा मे गौरव ओझा जी ने 938 वोट पाकर विधानसभा अध्यक्ष पद हासिल किया व अंशु मदेशिया 276 वोट पाकर राबर्ट्सगंज विधानसभा के उपाध्यक्ष हुवे वही संदीप शुक्ला उर्फ (शनि) राबर्ट्सगंज विधानसभा महासचिव बने !!
इसी प्रकार घोरवाल विधनसभा में प्रदीप चौबे 156 वोट पाकर अध्यक्ष बने एवम 75 वोट कमलेश कुमार व 46 वोट रामदास यादव पाकर उपाध्यक्ष हुए !
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड , शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, PCC सदस्य हाजी फरीद अहमद,राजेश द्विवेदी , पूर्व विधानसभा प्रत्यासी कमलेश ओझा, सेवा दल के अध्यच कौशलेश पाठक, शत्रुंजय मिश्रा, धीरज पांडे ,अमित चतुर्वेदी,संगीता श्रीवास्तव,बेबी सिंह, रेखा श्रीवास्तव, मृदुल मिश्रा, आकाश वर्मा ,विशिष्ट चतुर्वेदी,रोहिल मिश्रा,प्रांजल श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव,सृजन आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर हर्ष जताया है।