देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो) दिनांक 17 जनवरी 2024 को एच जी फाउंडेशन द्वारा एच जी इंफ़्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के आर्थिक सहयोग से ग्राम निमेड़ा, झोटवाड़ा जयपुर में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 02 महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अजय कौशिक , अतिरिक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार थे ।
उद्घाटन समारोह में महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा के साथ साथ रोजगार अति आवश्यक है । आगे उन्होंने कहा कि इस दिशा में यह प्रयास बहुत ही कारगर सिद्ध होगा ऐसा मेरा विश्वास है । विशिष्ट अतिथि अरविंद खंडेलवाल प्रेसिडेंट एच जी इंफ़्रा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि महिलाओं को उनके गांव में ही सम्मानजनक रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके । इस प्रयास मे जो भी सहयोग की अपेक्षा होगी हम लोग उसे पुरा करने का प्रयास करेंगे । इस अवसर पर सरपंच ओंकार जी लम्बा ने कहा कि यह मेरे लिए और मेरी पंचायत के लिए सौभाग्य की बात है कि महिलाओं के रोजगार के लिए एक सराहनीय कदम उठाया जा रहा है । और उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए एच जी फाउंडेशन, एच जी इंफ़्रा, ग्रामीण महिला विकास संस्थान एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया
कंपनी के सीएसआर हेड सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि हम लोग केवल प्रशिक्षण ही नही करवा रहे है बल्कि विक्रय के लिए मंच उपलब्ध करवाने का कार्य भी करेंगे । इसके लिए वित्तीय सहायता हेतु बैंक एवं अन्य संस्थाओं से जोड़ेंगे ।
कार्यक्रम के अंत मे क्रियान्वयन संस्था ग्रमीण महिला विकास संस्थान के सचिव शंकर सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।
आज के कार्यक्रम में एच जी इंफ़्रा एवं फाउंडेशन से तरुण शर्मा , चर्चित दाधीच , अमोल माथुर , आयुषी माथुर , विजय व्यास अनिल कुमार माथुर, तत्त्वा पोषण फाउंडेशन के बद्री तिवारी, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, पूर्व सदस्य गजानंद जी जाट, रामेश्वर जी चौधरी आदि लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया ।