देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो) राइट हैंड सोसाइटी के प्रदेश सचिव कार्तिकेय शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण राजपाल सिंह ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी से भेट कर विधि के विभिन्न क्षेत्रों में अपने संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत करवाया। वसुंधरा राजे जी ने राइट हैंड सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की। तथा अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर राइट हैंड सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण राजपाल सिंह, प्रदेश सचिव कार्तिकेय शर्मा, मनप्रीत सिंह, केशव शर्मा, हर्ष यादव, यश शर्मा, ऋतिक शर्मा, कार्तिक दाधीच, ईशान आचार्य, वंश कराड़िया, श्री श्याम पारीक, मुकेश साथ ही लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के अध्यक्ष भुवनेश व्यास भी उपस्थित थे।