हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का हुआ सम्मान ,ऊर्जांचल के लगभग दो दर्जन पत्रकारों को महामना मीडिया गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
पत्रकारों को मिला महामना मीडिया गौरव सम्मान।
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/शक्तिनगर,)
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर महामना मीडिया गौरव सम्मान समारोह का आयोजन एनटीपीसी सिद्धार्थ भवन गेस्ट हाउस में मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय शोध छात्र रंजीत राय द्वारा किया गया। सामाजिक सरोकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर रहे ऊर्जांचल के लगभग दो दर्जन पत्रकारों को महामना मीडिया गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, एनटीपीसी मानव संसाधन वरीय प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश, बसपा नेता पन्नालाल, चिल्काटांड ग्राम प्रधान हीरालाल, खड़िया बाजार ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू, राजा परसवार ग्राम प्रधान अविनाश कुमार, एनटीपीसी मजदूर नेता एसके सिंह, समाजसेवी अमरेश पांडे और बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह के हाथों हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कलमकारों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह एवं एनटीपीसी कार्मिक प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामना देने के साथ हिंदी पत्रकारिता के इतिहास और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए बताया कि ब्रिटिश शासन के विरोध के बावजूद पंडित युगल किशोर शुक्ल द्वारा 30 मई 1826 को हिंदी का प्रथम सप्ताहिक समाचार पत्र उदंत मार्तंड की शुरुआत की गई। उस समय स्वतंत्रता आंदोलन में समाचार पत्र उदंत मार्तंड ने आम जनमानस के बीच स्वतंत्रता के प्रति लोक चेतना जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। परंतु आर्थिक तंगी के कारण इस समाचार पत्र को दिसंबर 1826 में बंद होना पड़ा। लेकिन पंडित युगल किशोर द्वारा जलाई गई पत्रकारिता की मशाल को आने वाले पीढ़ी पत्रकारों ने बुलंद किया और परतंत्रता के खिलाफ ब्रिटिश हुकूमत से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रो मानिकचंद पांडे व सिंगरौली मिरर संपादक शशिकांत कुशवाहा हिंदी पत्रकारिता वर्तमान परिदृश्य और चुनौतियां विषय पर अपने सारगर्भित व्याख्यान दिया।
पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित होने वाले पत्रकारों में बीके त्रिपाठी, दीपक सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा, चंद्रकांत उपाध्याय, आनंद गुप्ता, राजेश सिंह, आशीष पांडे, राज नारायण गिरी, शशिकांत कुशवाहा, उमेश सागर, अरविंद साह, संतोष रजक सहित लगभग दो दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजन सिंह, अभय सिंह, अमरीश पांडे, एसके सिंह, बसपा नेता पन्नालाल, चिल्काटांड ग्राम प्रधान हीरालाल, खड़िया ग्राम प्रधान लालबाबू, युवा नेता मुकेश सिंह, विमल त्रिपाठी, शशि शर्मा, राजेश जैसवाल, दीपक कुमार लोकई, रामकलेश साहू, आदर्श शुक्ला, बिनय प्रताप सिंह, पवन राय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।