उपेन्द्र कुमार तिवारी (संवाददाता)
देश समाचार (सोनभद्र/दुद्धी) विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि रणवीर सिंह गोंड पुत्र हुलास गोंड ग्राम हरपुरा ने पिछले कुछ दिनों से डरा धमका कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया ,युवती ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपी युवक हमेशा उसे डरा धमका कर बलात्कारकरता किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। और कई बार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।बीते 18 दिसंबर को फिर उसके साथ बलात्कार किया तब तंग आकर युवती ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताया ,यवती के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 376(2)n,506 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आज गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष श्याम बिहारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। और आज बृहस्पतिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।