मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ बीजपुर )। एनटीपीसी रिहंद द्वारा 7 दिवसीय रिहंद खेल महोत्सव 2023 का भव्य समापन समारोह एनटीपीसी रिहंद के सोनशक्ति स्टेडियम में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार गोंड, मा. राज्य मंत्री, समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री मान सिंह गोंड, ब्लॉक प्रमुख, म्योरपुर का स्वागत परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदीरत्ता ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सहतिथियों द्वारा परंपरागत रूप से किया गया। इसी कड़ी में एनटीपीसी परिसर स्थित डीएवी, सैंट जोसफ एवं केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण को दर्शाते हुये सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्टेडियम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि माननीय श्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि एनटीपीसी रिहंद के इस पहल के माध्यम से आस-पास के क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा विभिन्न खेलों में उत्कृष्टता के लिए बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित करेगा। साथ ही उन्होने एनटीपीसी रिहंद के इस पहल की प्रसंशा भी की और कहा कि मुझे विश्वास है कि सोनभद्र के बच्चे एवं युवा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना ही नहीं बल्कि पूरे ज़िले का नाम रौशन करेंगे।
तत्पश्चात श्री संजीव कुमार गोंड एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा स्टेडियम में चल रहे तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी गयी एवं फ़ाइनल राउंड खेलने हेतु बधाई भी दी गयी।
इस समापन समारोह में उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट, महिला वर्ग हेतु आयोजित थ्रो बाल, वीएसआर फूटबाल टूर्नामेंट एवं ग्रामीण वॉलीबॉल टूर्नामेंट, एवं का फ़ाइनल मैच खेला गया। जिसमें उत्तरी क्षेत्र फ़ाइनल फूटबाल मैच एनटीपीसी शक्तिनागर एवं विंध्याचल के बीच खेला गया जिसमें एनटीपीसी शक्तिनागर 2-1 से विजेता रहा । साथ ही महिला वर्ग हेतु आयोजित थ्रो बाल प्रतियोगिता की विजेता ट्विंकलिंग स्टार्स एवं उपविजेता माईटी गर्ल्स रही। वीएसआर फूटबाल टूर्नामेंट का फ़ाइनल सैंट जोसेफ स्कूल रिहंद नगर एवं सरस्वती शिशु मंदिर विंध्याचल के बीच खेला गया जिसमे विजेता सैंट जोसेफ स्कूल रिहंद रहा एवं उप विजेता सरस्वती शिशु मंदिर विंध्याचल रहा। तथा ग्रामीण वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भी फ़ाइनल मैच डूमरचुआ एवं डोड़हर के बीच खेला गया जिसमें डूमरचुआ विजेता रहा एवं डोड़हर उप विजेता रहा। रिहंद खेल महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं का मुख्य अतिथि एवं दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
समारोह की समाप्ती पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के तौर पर प्रतिभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदीरत्ता, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजय असाटी, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री प्रदीप बलवंत परांजपे, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री राजेश नारायण सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री एस.एस प्रधान, सीएमओ (रिहंद) डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान, अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती अनीता मेदीरत्ता, उपाध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती नीलु असाटी, वरिष्ठ सदस्या (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती हिमागौरी परांजपे, श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण, एसएचओ (बीजपुर) श्री पंकज पांडे, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।