May 16, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

एसबीए चुनाव:प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में कैद, 22 को खुलेगा पिटारा

908 में से कुल 821 मत पड़े , 15 टेंडर मत को लेकर कुल 836 मतों की होगी गणना * अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए हुआ मतदान

22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की होगी घोषणा

आलोक सिंह (संवाददाता)

देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2023~24 के लिए वृहस्पतिवार को कुल 908 मतों में से कुल 821 मत पड़े, जबकि 15 टेंडर मत पड़े हैं , जिसकी वजह से कुल 836 मतों की गणना 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 15 वकीलों को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। सिर्फ चार पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। पहला मतदान एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र एडवोकेट ने किया। इसके पहले मां सरस्वती की प्रतिमा और डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 166 मत डाला गया। उसके बाद दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच कुल 234 मत डाले गए जो कुल 400 मत डाल दिए गए। दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे के बीच महज 17 मत डाले गए, जो कुल लंच तक 417 मत डाले गए। लंच बाद दोपहर 2 बजे से तीन बजे के बीच 208 मत डाले गए , कुल 625 मत डाल दिए गए। शाम तीन बजे से चार बजे के बीच कुल 155 मत डाले गए, जो 795 मत डाल दिए गए। शाम चार बजे से साढ़े चार बजे के बीच कुल 26 मत डाले गए। इस प्रकार से कुल 821 मत डाले गए। चूंकि 15 टेंडर मत डाले गए थे इसलिए कुल मतों की संख्या 836 हो गई है। जिसकी गणना 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगी और विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अबकी बार चार पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 6 प्रत्याशी विनय कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, पूनम सिंह, ओम प्रकाश राय, रमेश देव पांडेय व अरुण कुमार मिश्रा शामिल हैं । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी शारदा प्रसाद मौर्या एवं लालता प्रसाद पाण्डेय, महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अरुण कुमार सिंघल, राजीव कुमार सिंह गौतम व अखिलेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों अनिल कुमार पाण्डेय , उमेश कुमार शुक्ल व राजकुमार सिंह शामिल हैं।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close