बढ़ रही गलन और ठंड को देखते हुए नगर पंचायत चोपन द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों पर जलवाये जा रहे हैं अलाव।
सुरेश यादव (संवाददाता)
देश समाचार (चोपन/सोनभद्र) – नगर में इन दिनाें कड़ाके की ठंड से आम लोगों के जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है लगातार गलन और ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है ऐसे में कड़ाके के ठंड के मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत द्वारा नगर के चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कराई है। नगर पंचायत द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर लकड़ियां वितरित कर अलाव जलाए गए हैं। वहीं अलाव जलने से यात्रियों सहित आमजन, व्यापारियों एवं सभी लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल रही है। इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली व अधिशाषी अधिकारी देवहूति पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक नगर में ठंड पड़ेगी नगर में निकाय द्वारा अलाव जलवाए जाएंगे। किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। गौरतलब है कि मौजूदा समय में गलन और ठंड बड़ी तेजी से बढ़ रही है दोपहर में कुछ देर की राहत के बाद गलन बढ़ने लग रहा है और साम होते होते बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है आलम यह है कि लोग बाग बाजार संबंधित कामकाज निपटा कर समय से घर पहुंच जा रहे हैं ताकि ठंड से बचाव हो सके इस समय पूरा इलाका जबरदस्त ठंड से गुजर रहा है ।