आमिल बेग (संवाददाता)
देश समाचार ( सोनभद्र/ चोपन )। पीड़िता की माँ द्वारा थाना चोपन पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 20.12.2023 को समय लगभग 20.00 बजे उसकी 07 वर्षीय बालिका के साथ भोला खरवार पुत्र स्व0 बाबू लाल खरवार, निवासी कोटा खास, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष द्वारा दुष्कर्म किया गया । उक्त के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0-290/2023 धारा 376(AB) भादवि व 5m/6 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह ने महिला/बालिकाओं सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही तथा गिरफ्तारी हेतु दिये गये विशेष निर्देशन के क्रम में आज थाना चोपन पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त भोला खरवार उर्फ लालडूपट्टा खरवार निवासी कोटा खास, थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को तेलगुड़वा चौराहे से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाले टीम निरीक्षक सतेन्द्र राय,का0 हरिश्चन्द्र, म0का0 दीपा यादव, थाना ओबरा शामिल रहे