विधायक का गुस्सा देख टोल अधिकारियों के हाथ पाव फूले
बोले विधायक- दो दिन अंदर लगे जाली वरना अंजाम भुगताने को रहे तैयार
मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
रविवार को ओवरब्रिज से गिरकर हुई थी युवक की मौत
सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग निर्माण कम्पनी के लापरवाही के कारण लगातार हो रहे हादसे को लेकर सोमवार को विधायक भूपेश चौबे खासा नाराज दिखे। सोमवार को वे टोल प्लाजा के कम्पनी के अधिकारियों को लेकर ओवरब्रिज पर पहुंचे रहे। इस दौरान टोल प्लाजा के अधिकारियों के तरफ से सार्थक जवाब न मिल पाने पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। विधायक का गुस्सा इस कदर रहा कि अधिकारियों के हाथ पाव फूलने लगे। उन्होंने टोल के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर दो दिन के अंदर समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया। चेतावनी दिया कि अगर दो दिन के अंदर साइड लेन में जाली, लाइट, पेंटिंग, रेडियम स्टिकर आदि नहीं लगा तो अंजाम भुगतने को तैयार रहेंगे।
दरअसल मामला यह था कि रविवार को राबर्ट्सगंज के फ्लाई ओवरब्रिज से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मौत का कारण ब्रिज पर साइड लेन में किनारे जाली न लगा होना था। इस घटना को लेकर विधायक ने टोल कम्पनी के अधिकारियों को लेकर ओवरब्रिज पर घटना स्थल पर पहुंचे थे। बता दें कि पूर्व में भी सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा उक्त एक्सीडेंटल जोन स्थल के साइड दीवार में जाली लगाने को कहा था, लेकिन कम्पनी के अधिकारियों ने अनसुना कर दिया था। जाली न लगे होने के कारण पूर्व में कई बार एक्सीडेंट होने के दौरान लोग ऊपर से नीचे गिर कर जान जा चुकी है। विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि एक के बाद एक लगातार हो रही जनहानि के बावजूद निर्माण कम्पनी के अधिकारी संजीदा नहीं है। जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आज मौका मुआयना के पश्चात कम्पनी के अधिकारियों को सड़क हादसे में कंट्रोल करने, यात्री सुविधाओं का ख्याल रखने, स्ट्रीक लाइट व रंगाई पोताई तथा रेडियम स्टिकर लगाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि विधायक इस विषय को वजट सत्र के दौरान सदन में भी उठा चुके है। इस दौरान भाजपा नेता संतोष शुक्ला, विकास मिश्रा ,कोतवाल मनोज सिंह, टीआई प्रमोद यादव, नगर के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।