May 20, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

एनटीपीसी-रिहंद द्वारा 02 कर्मचारियों को सेवानिवृत होने पर दी गई भावभीनी विदाई

मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)

एनटीपीसी-रिहंद स्टेशन मे दिनांक 31.07.2023 को अपनी दीर्घ सेवा देने के पश्चात 02 कर्मचारी श्री के.सी तिवारी, वरिष्ठ प्रबन्धक (सीआरएफ़) एवं श्री एस.के मिश्रा अभियंता/एसएलपीएस(सी एंड आई- अनुरक्षण)। सेवानिवृत्त हुए।

एनटीपीसी-रिहंद प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले दोनों कर्मचारियों का सम्मान स्टेशन के समन्वय प्रेक्षागृह में किया गया। स्वागत की कड़ी में परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री संजीव कुमार व अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जाकिर खान नें सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया। परियोजना के यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पुष्पमाला पहनाकर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का स्वागत किया। इसी कड़ी में श्रीमती रीना सिंह, उप महाप्रबन्धक (सतर्कता) ने उनकी धर्मपत्नीयों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री संजीव कुमार नें सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी-रिहंद को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और एनटीपीसी-रिहंद सदा ही आपकी सेवा के लिए आपका कृतज्ञ रहेगा। श्री पंकज मेदिरत्ता महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपने जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने हेतु शुभकामनायें दीं तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । इसी कड़ी मे विभागाध्यक्ष श्री अमित सिकदर, अपर महाप्रबंधक (सी एंड आई) एवं श्री बेचाई राम, अपर महाप्रबंधक (टीएमडी) ने भी सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपने जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने हेतु शुभकामनायें दीं तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

इसके बाद सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों ने बारी-बारी से एनटीपीसी से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। सभी नें एनटीपीसी में अपने बिताए समय को अविस्मरणीय कहा । उन्होने कहा कि उनकी पहचान एनटीपीसी के कारण ही बनी है और वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैंकी वे एनटीपीसी जैसे महारत्न कंपनी से जुड़े हुए हैं। इसी के साथ सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों ने सभी सहकर्मियों को उनके सहयोग एवं सानिध्य के लिए विशेष तौर से धन्यवाद दिया।

सम्मानकी कड़ी में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को परियोजना प्रमुख (रिहंद) ने शाल पहना कर सम्मानित किया । परियोजना प्रमुख (रिहंद) एवं सभी महाप्रबंधकगणों नें सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को स्मृति-चिन्ह एवं दीर्घ सेवा के लिए दीर्घ सेवा प्रमाण-पत्र आदि से सम्मानित किया, साथ ही उनके परिजनों को आमंत्रित कर इस भावुक क्षण को उनके लिए यादगार बनाने का प्रयास किया।

अभिनंदन समारोह के दौरान विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगणों के साथ-साथ कर्मचारी एवं उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे।

अभिनंदन समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में इस क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के साथ परियोजना प्रमुख (रिहंद ) श्री संजीव कुमार के साथ एक सामूहिक एवं सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की व्यक्तिगत फोटोग्राफ भी ली गई।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close