देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो) 21 जून 2023 को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान , जयपुर द्वारा अल्बर्ट हॉल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आज के मुख्य अतिथि जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो संजीव शर्मा ,नई भोर संस्था की संस्थापक पुष्पा माई, केंद्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक राम खिलाड़ी मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता कमल जैन संचेती, भारतीय मानक ब्यूरो से कनिका कालिया, ऑल इंडिया रेडियो से निलेश जी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीव शर्मा ने सभी मुख्य अतिथियों का व आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी आम जनता का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके कारण आज का यह कार्यक्रम सफल हो पाया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने किन्नर समाज को भी मुख्यधारा में लाने का एक अनूठा प्रयास किया है।आज के इस कार्यक्रम में किन्नर समाज से पुष्पा माई व बहुत सारे सदस्यों ने योगाभ्यास किया । आज के इस शिक्षित समाज में अभी भी किन्नर समाज को उपेक्षित माना जाता है ,इसीलिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने उनको समाज के साथ जोड़ने की एक अनूठी पहल शुरू की है।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा जनसामान्य के लाभ हेतु मोनोग्राम “रजस्वला चर्या व योग” का विमोचन किया गया!
तत्पश्चात सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रारंभ हुआ! योग अभ्यास की शुरुआत प्रार्थना से की गई तत्पश्चात सूक्ष्म व्यायाम और विभिन्न आसनों के लाभ के साथ-साथ उनका अभ्यास करवाया गया । सामान्य योग प्रोटोकॉल की समाप्ति शांति मंत्र के साथ हुई। पधारे हुए सभी मुख्य अतिथियों व आम जनता ने सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करते हुए योग का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल का एक साथ अभ्यास किया।