हिण्डाल्को द्वारा संचालित रेणुकूट स्थित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल एवं आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
मुहम्मद इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित रेणुकूट स्थित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल एवं आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। एबीपीएस में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता साही ने विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया जिसमें ध्यान, आसन, प्रणायाम, सूर्य नमस्कार के साथ अनुलोम-विलोम आदि का का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी को योग के महत्व को समझाया साथ ही वर्क लाइफ बैलेंस के लिए योग की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से योग करने हेतु शिक्षकों द्वारा प्रेरित किये जाने पर बल दिया। इसी के साथ राज्य सरकार के निर्देशानुसार एबीपीएस स्कूल के 25 एनसीसी कैडेट्स ने ओबरा पीजी कॉलेज में जिले के अन्य स्कूलों से आये एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर योग अभ्यास किया।
वहीं एबीआईसी में भी बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ 50 से अधिक विद्यार्थियों ने विद्यालय की खेल शिक्षिका भारती झा के निर्देशन में योगाभ्यास किया। इसके उपरान्त वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक योग संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई जिसमें छात्रा प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, छात्रा आकांक्षा ने द्वितीय स्थान एवं छात्र रवि ने तृतीय स्थान अर्जित किया। साथ ही कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक योग पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रा श्रुति तिवारी ने प्रथम स्थान, छात्रा अंशिका प्रजापति ने द्वितीय स्थान एवं छात्र ऋषि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।