इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ लोकार्पण ग्रामीणों में हर्ष
सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरहिया प्राथमिक विद्यालय मार्ग
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)
सदर ब्लॉक विकासखंड रावटसगंज के ग्राम पंचायत भरहिया में प्राथमिक विद्यालय से लालमणि के घर तक जनहित में इंटरलॉकिंग का काम करवाया गया सड़क का मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी/ सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत द्वारा उद्घाटन करते हुए आम जनमानस के समस्याओं का कराया निजात।
वहीं मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार में सबका विकास सबका साथ सबका विश्वास वाली सरकार है गांव में प्राथमिक विद्यालय तक आने को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर गांव के ग्राम प्रधान व अन्य लोगों द्वारा अवगत कराया गया जिसको प्राथमिकता लेते हुए भाजपा सरकार के अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य कराया गया और आज लोकार्पण कराकर वह संभव कर पूर्ण कराया गया जिससे बच्चों के साथ आम जनमानस को भी आने-जाने में सहूलियत मिलेगी श्री रावत ने बताया कि भाजपा सरकार में कोई भी सड़क गड्ढा योग नहीं है कोई भी गांव में गरीब पात्र व्यक्ति बिना लाभ के वंचित नहीं है अगर है तो उसको चिन्हित कराकर तत्काल लाभ दिलाने का कार्य जा रहा है वही
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान संघ अध्यक्ष पूर्व जिला मंत्री भाजपा सुरेश शुक्ला ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।