December 8, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशवाराणसी

तंदूरी दरबार ग्रुप ने ताज तंदूरी दरबार के नाम से रखा दो होटल की बुनियाद

अजवद क़ासमी/इम्तियाज़ नदवी

देश समाचार (जौनपुर)- अपने मुग़लई ज़ायक़ा के लिए पूर्वांचल भर में प्रसिद्ध शहर के मशहूर रेस्टोरेंट तंदूरी दरबार ने लालगंज और बाबतपुर में दो अलग रेस्टोरेंट शुरू करने का ऐलान किया है। जिसकी बुनियाद भी शुक्रवार को रखी गयी। शहर के सिंह बैंकवेट हाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ताज तंदूरी दरबार के मालिक आरिफ़ खान ने बताया कि ताज तंदूरी दरबार के द्वारा शुरू किए जाने वाले यह दोनों ही रेस्टोरेंट अलग अलग थीम पर बनाए जा रहे हैं। लालगंज में एंडो अरबिक थीम तो बाबतपुर में रशियन और जापानी थीम दी गई हैं। इन दोनों के शुरू होने पर न सिर्फ क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

शहनवाज़ मंजूर ने कहा कि बाबतपुर एयरपोर्ट के पास शुरू किए जा रहे रेस्टोरेंट को रूसी और जापानी थीम के हिसाब से बनाया जाएगा,चूंकि सरकार वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है इसलिए ताज तंदूरी दरबार का यह क़दम सरकार की मंशा पर भी खरा उतरेगा गौर तलब रहे कि ताज तंदूरी दरबार सिर्फ रेस्टोरेंट के ही क्षेत्र में नहीं बल्कि कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में भी बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है राजधानी से लेकर ज़िले तक कई साइटों पर काम चल रहे हैं।

हाल ही में खाड़ी देश क़तर की एक सामाजिक संस्था से इनका अनुबंध होने के बाद यह ग्रुप अब समाज सेवा और गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद में भी आगे बढ़ रहा है। फिलहाल ज़िले के एक गांव में दो बेघर परिवारों के लिए घर बनवाया जा रहा है। इसके इलावा इंजीनियर क़ासिम मुस्तफ़ा ने बताया कि भविष्य में उनकी टीम शहर में मुस्लिम मुसाफिरखाना समेत एक चैरिटी अस्पताल बनाने की भी तैयारी कर रही है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना अनवार अहकद क़ासमी की तिलावत से हुआ और नात ए पाक शायर मोनिस जौनपुरी ने पेश किया तो वहीं संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया इस अवसर पर बसपा नेता सलीम खान,वसीम अख़्तर,हाजी राजू,
हाजी नसीम,ख़ुर्शीद अहमद,नसीम अहमद,अकरम जौनपुरी,सरफ़राज़ नवाज़ खान,अमजद खान,मुहम्मद मुक़ीम,खुर्रम एहतेशाम,रियाज़ अहमद,साहिल खान,अनवारुल हक़ गुड्डू,अहमद अज़ीज़,कमालुद्दीन अंसारी,शोएब खां,बादशाह एडवोकेट समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16