देश समाचार (वाराणसी/ब्यूरो)वाराणसी के गोकुलधाम हरहुआ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वाराणसी के तत्वधान में होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे साथ ही साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की अंजू श्रीवास्तव उपस्थित रही। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। वही सोनभद्र के ओबरा नगर पंचायत के निवर्तमान सभासद एवं भाजपा युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रमुख राहुल श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि महेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया राहुल श्रीवास्तव एक युवा जनप्रतिनिधि हैं जो अपने वार्ड में तत्परता से कार्य कर वार्ड की बुनियादी असुविधाओं को दूर किया है जैसे सड़क,पानी,नाली एवं स्वच्छता अभियान चलाकर वार्ड वासियों में अपना अलग पहचान बनाया है । कोरोना महामारी के दौरान स्वयं के पैसे से सैनिटाइजर मशीन खरीद वार्ड में स्वयं सैनिटाइजर का छिड़काव कर एक नई पहचान हासिल किया जिसके लिए उन्हें कई संस्थाओं ने सम्मान पत्र भी दिया।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र श्रीवास्तव,अनूप श्रीवास्तव ,मनोज श्रीवास्तव, काजल श्रीवास्तव, स्नेहा श्रीवास्तव ,अमन श्रीवास्तव एवं अन्य कायस्थ बंधु उपस्थित रहे।
Related Articles
राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फुकने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर तत्काल हो कठोर कार्यवाही- विपिन श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
September 15, 2024