आमिल बेग (संवाददाता)
देश समाचार (सोनभद्र/डाला )-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर जिलें में चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से 24 दिसंबर रविवार दोपहर बारह बजे के करीब चुड़ी गली मोड़ से मुखबिर के सटीक सूचना पर अभियुक्त लवकुश अग्रहरी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मेवालाल अग्रहरी निवासी चुड़ी गली डाला को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके उपरांत तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक सफेद झोले में कुल 01 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ वहीं स्थानीय पुलिस ने अग्रीम कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया
इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ,डाला इंचार्ज संजय कुमार सिंह का0 दीपक कुमार, का0 आनन्द कुमार गौड शामिल रहे