May 17, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

समाजवादी छात्र सभा ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जिले में डेंगू से हो रही मौत को लेकर बुलंद की आवाज सौपे ज्ञापन

 

 

0 कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की व्यवस्था में नहीं आया सुधार तो आंदोलन करने की दी चेतावनी

 

देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)।

मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/ एडिटर)

समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को सीएमओ ऑफिस पर स्वास्थ्य व्यवस्था व विभिन्न समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन सीएमओ को सौप पत्र।
सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अमरेश यादव ने बताया कि
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व सीएम के दिशा निर्देश के क्रम में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन ज्ञापन देने का आकार शुक्रवार को किया गया जिसमें
जिले में बढ़ रहे डेंगू ज्वर के बढ़ते प्रकोप से होती मौते और मरीजों के इलाज मैं अशुद्ध को लेकर कार्यकर्ता पदाधिकारी ने सीएमओ को पत्र देकर बुलंद की आवाज।
राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा अमरेश यादव ने बताया कि
विगत 3 माह से लगातार उत्तर प्रदेश में डेंगू ज्वर के कारण कई मौते हो चुकी हैं। आये दिन अखबारों में जनता की समस्याओं के हुई मौतों के आकड़ें आया करते हैं उत्तर प्रदेश बिहार सहित दक्षि भारत के कई राज्यों में इन दिनों डेंगू के कारण हालात बिगड़ने की खबर है। कई राज्यों में रोजाना डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्य इन दिनों संक्रमण की गंभीर स्थिति की चपेट में है उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामलों की संख्या 1700 के आकड़े को पर कर गई है। पिछले 24 घण्टे में अकेले लखनऊ से ही 37 के करीब मामले सामने आये हैं। इन सभी परिस्थितियों के बावजूद ब्लाक व तहसील स्तर के सरकारी अस्पतालों में प्लेट लेट नहीं दी जा रही है कई जनपदों के स्तर पर डेली फोगिंग की व्यवस्था होनी चाहिए वो नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण जांच सीबीसी है जिससे प्लेट लेट काउंट के बारे में पता चलता है उसकी व्यवस्था सारे जनपदों में तहसील स्तर तक के अस्पतालों में होनी चाहिए जो नहीं है। जबकि लैब टेक्निशियन हर अस्पताल में है सरकारी अस्पतालों में लैब में सीबीसी काउंट के लिए रेजिन की व्यवस्था जल्द से कराई जाए मात्र अलग से कुछ बेड को डेंगू के नाम से आरक्षित कर लिया जाता है। जबकि डेंगू ज्वर से पीड़ित लोगों की संख्या कहीं अधिक है। पूरे वार्ड आरक्षित होने चाहिए। प्लेटलेट की Trombosis को रोकने के लिए अधिक मात्रा में एनएस और डीएनएस की व्यवस्था सुचारू रूप से करें। 1 यूनिट ब्लड डोनेशन के उपरांत मात्र 1 यूनिट प्लेटलेट ही उपलब्ध कराई जाती है जबकि सेपरेशन मशीन से 3 यूनिट तक प्लेटलेट मिल जाती है। ये गड़बड़ ब्लड बैंक की तरफ से कराई जा रही है। एक साधारण नर्सिंग होम में मरीजों के लिए 20000 तक होने वाला खर्च सम्भव नहीं है। कृपया नर्सिंग होम स्तर पर सरकार इसको कम से कम खर्च पर लाए। डेंगू के साथ साथ बढ़ता टाईफाइड बुखार गंदे पानी के सेवन के कारण हो रहा है। साफ क्लोरीनीकरण पानी की आवश्यकता की पूर्ति की जाए ।
इन्हीं मांगों के साथ मान्यवर समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आपके सम्मुख ये यह ज्ञापन प्रस्तुत करती है। श्री यादव ने कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं में सुधार नहीं लाया गया तो छात्र सभा व अन्य संगठनों के साथ कठोर आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रदीप यादव, मुकेश जायसवाल, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार ,अजय कुमार, गुड्डू चंद्रवंशी, रविंद्र कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close