देश के विकास में लगे हैं पीएम मोदी : अजीत रावत
कतवरिया ग्राम पंचायत पहुंची भारत संकल्प यात्रा 0 गांव होगा विकसित तभी देश पड़ेगा आगे
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत कतवरिया पंचायत भवन पर गोष्ठी का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि पीएम मोदी हर गांव को विकसित व देश को विकसित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं गांव विकसित होगा तभी तो देश विकसित होगा इस पल पर विकास की योजनाओं का विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव पहुंचकर लोगों को संकल्प के तहत पात्र व्यक्तियों को उनका प्रमाण पत्र व अन्य सामग्री वितरित करने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम पंचायत कतवरिया मैं ग्रामीणों में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास सहित शौचालय आयुष्मान कार्ड व अन्य पात्र व्यक्तियों में कार्ड वितरित कर भाजपा सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का प्रचार प्रचार कर उन लोगों को जानकारी दी गई जिससे कि हर गरीब पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके इस मौके पर भाजपा महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह पटेल, कृषि विभाग से अजय कुमार ,शर्मा बाल विकास से सुधीर कुमार, एडीओ पंचायत अजय सिंह, आरबीआई बैंक से सुनील दुबे, अशोक कुमारी, ग्राम प्रधान गुड्डू भारती ,कृष्ण देव सिंह, राजेश मिश्रा ,सागरमानी त्रिपाठी सहित आदि लोग मौजूद रहे।