खेल के क्षेत्र में संभावनाओं को फलीभूत करने का अवसर देता है एनसीएल : रजनीश नारायण*
एनसीएल ककरी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2023*
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)बुधवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। साथ ही जेसीसी सदस्य श्री अजय कुमार दुबे (सीएमएस), श्री अरुण दुबे (बीएमएस), श्री बीएस बिष्ट (आरसीएसएस), श्री अशोक कुमार पाण्डेय (एचएमएस), सीएमओआई अध्यक्ष बतौर विशिष्ट अतिथि एवं महाप्रबंधक (वित्त) एनसीएल श्री सुनील कुमार, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्यगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (ककरी/प्रभारी), स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) ककरी- श्री शाहिद खान ककरी सहित अन्य क्षेत्रों के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में श्री रजनीश नारायण ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि कबड्डी का खेल हमें रणनीतिक योजना सीखाने के साथ ही टीम भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।
साथ ही उन्होंने कबड्डी को भारतीय संस्कृति और साहस का प्रतीक बताया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि युवा कर्मियों व हितग्राहियों के लिए एनसीएल खेल सहित सभी क्षेत्रों में संभावनाओं व अवसरों का सृजन करता रहेगा ।
*ककरी टीम रही विजेता*
18 से 20 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में एनसीएल के 12 क्षेत्रों से कुल 168 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच ककरी एवं मुख्यालय क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें ककरी क्षेत्र ने जीत हासिल की तथा दूसरा सेमी फाइनल मैच अमलोरी व जयंत क्षेत्र के बीच खेल गया जिसमें अमलोरी क्षेत्र ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता के अंतिम चरण में फाइनल मैच ककरी व अमलोरी परियोजना के बीच खेला गया जिसमें ककरी ने 7 अंकों से अमलोरी परियोजना को हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में श्री अमरजीत सिंह (ककरी) को बेस्ट रैडर, श्री बुद्धा (ककरी) को बेस्ट कैचर एवं श्री संदीप कुशवाहा (अमलोरी) को ऑलराउंडर के खिताब से सम्मानित किया गया।