मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)। छपका स्थित ग्लेनहिल स्कूल में दो दिवसीय आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। जिसमें प्रथम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
तो वही दूसरे दिन के प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन सरफराज अहमद ने किया। बता दें कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं को दिखाया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके प्रयासों को सराहना देते हुए भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ज्योसना सिंह, मैनेजर सी एस मिश्रा सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।