May 20, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

खनन निदेशक डा0 रौशन जैकब ने कलेक्ट्रेट सभागार मे ट्रक युनियन के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात

-अवैध खनन खनन परमिट के कालाबाजारी एव उचे दामो की विक्री पर जिले के खान अधिकारी को लगाई जमकर फटकार।

– सभी पट्टटाधारक की अवैध खनन की होगी जांच-डा0 रौशन जैकब।

सोनभद्र।सोनांचल ट्रक यूनियन एवं बनारस ट्रक यूनियन का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ मे भूतत्व एंव खनिकर्म निदेशक डा0 रोशन जैकब से लखनऊ मे मुलाकात कर खनन केंसर व्यवसाईयो एमएम 11 की भारी स्तर पे उचे दामो कीबिक्री एव सोननदी मे बालू पट्टटाधारक द्वारा खनन अधिकारी से सांठगांठ कर सोन नदी के मुख्य धारा मे बालू का अवैध खनन का शिकायत का संज्ञान लेकर बुधवार को सोनभद्र के दौरे पर अचानक पहुंची डा0 रौशन जैकब ने कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्रविजय सिंह, खान अधिकारी सोनभद्र आशीष कुमार सोनांचल ट्रक ओनर्स युनियन के प्रतिनिधिमंडल/ जिलाध्यक्ष कमल किशोर सिंह एंव बनारस ट्रक युनियन के प्रतिनिधिमंडल राजेश रूपानी समेत ट्रक यूनियन क्रेशर प्लांट संचालको एव बालू एव गिट्टी पट्टटाधारक के मौजदूगी मे खनन निदेशक के समकक्ष ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने खनन क्षेत्र मे अवैध खनन, खनन परमिट एमएम 11 की कालाबाजारी मनमाने रेट से विक्री सोननदी मे भारी पैमाने पर अवैध खनन एव नियमानुसार उप खनन सामाग्री परिवहन करने वालो वाहनो को भी माइन टैग चेक पोस्ट कैमरे से मनमाना चालान आदि समेत समस्याओ को प्रमुखता से उठाया जिस पर खनन निदेशक ने तथा खान अधिकारी सोनभद्र को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द इन समस्याओ का निराकरण करने का निर्देश दिया कहा की शासन मे मंशा के अनुरूप कार्य ना करने वाले अधिकारियो का दंडित किया जाएगा। खनन निदेशक ने वाहन स्वामियो के प्रतिनिधिमंडल मंडल को आश्वासन दिया की नियमानुसार चलने वाले वाहनो पर कोई कार्रवाई नही होगी खनन परमिट 400 रूपये प्रतिघन मीटर से अधिक कोई क्रेशर स्वामी बिक्री करेगा तो उस पर सक्त कार्रवाई अमल मे लाते हुए उनके क्रेशर प्लांट का लायसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।खनन निदेशक मे सोनभद्र जिले के मौजूद अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा की नियमानुसार उप खनिज लदे वाहनो को परिवहन मे किसी प्रकार का उत्पीड़न तथा चालान एव जुर्माने की कार्रवाई कदापि ना की जाए उसके बाद डाला खनन क्षेत्र मे खनन निदेशक ने दौरा किया निदेशक की दौरे की खबर पाकर क्रेशर स्वामी अपने क्रेशर प्लांट बंद कर फरार हो गये। खनन निदेशक मे सभी बालू एंव खदान पट्टटाधारक की अवैध खनन की जांच कराने का आश्वासन दिया।अगोरी खास स्थित सोननदी मे पट्टटाधारक की जांच कराने का आश्वासन दिया। गिट्टी बालू एव खनन परमिट के दाम अब खनन निदेशालय से तय होगा जो भी खनन मे मनमानी एव कालाबाजारी कर उचे दामो पर परमिट बिक्री करेगा उस पर सक्त कार्रवाई होगी।खनन निदेशक ने बालू एंव गिट्टी समेत अन्य उपखनिज परिवहन मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ झारखंड, समेत अन्य प्रदेशो से गिट्टी एंव बालू अन्य उप खनिज लदे परिवहन से रोक को तत्काल हटा दिया गया है मानक के आधार पर आईएसपीपी और बॉर्डर पर चेकपोस्ट लगेगा वहां मोहर लगवा कर जिले मे प्रवेश करेगी जिसे बाद मे किसी प्रकार का जांच उत्पीड़न एव चालान एंव जुर्माने की कार्रवाई नही होगी जब तक सभी क्रेशर पर धर्म कांटा नहीं लग जाता तब तक एक अथवा दो घनमीटर पर चालान की कार्रवाई नही होगी। ओभरलोड वाहनो नापी किसी दशा मे प्राइवेट कर्मचारी द्वारा नही की जाएगी।बैठक सोनांचल ट्रक ओनर्स युनियन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह,बनारस ट्रक यूनियन के अध्यक्ष राजेश रूपानी,अंकुर कश्यप, वृजेश जायसवाल, सुरेश गुप्ता, मनीष प्रताप सिंह,सुभाष सिंह, सोनू मिश्रा,शशिभूषण देव पाण्डेय समस्त बालू गिट्टी पट्टटाधारक एंव क्रेशर स्वामी मौजूद रहे।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close