May 5, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशलखनऊ

ख़ानक़ाहों को बदनाम करने की है साजिश समझें मुसलमान : सय्यद मोहम्मद अशरफ

 

 

ख़ानक़ाहों को बदनाम करने की है साजिश समझें मुसलमान : सय्यद मोहम्मद अशरफ
ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड की सालाना मीटिंग में दरगाहों का अदब सिखाने का प्रस्ताव पारित।
देश समाचार (लखनऊ/ब्यूरो), किछौछा अंबेडकरनगर
ऑल इण्डिया उलमा मशाइख़ बोर्ड का वार्षिक सम्मेलन किछौछा अंबेडकर नगर में संपन्न हुआ जिसमें बोर्ड के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारी तथा उत्तर प्रदेश राज्य के जिला अध्यक्ष सम्मिलित हुए सभा की अध्यक्षता बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने की ।
सम्मेलन में सभी राज्यों से आए पदाधिकारियों ने अपने अपने राज्यों में बोर्ड के प्रसार और कार्यों से संबंधित रिपोर्ट पेश की और उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारणी के साथ उसपर विमर्श हुआ। मीटिंग में प्रस्ताव पारित हुआ कि जिस प्रकार की घटना दरगाह अजमेर शरीफ में घटी उससे जहां दरगाह शरीफ का अपमान हुआ वहीं जो मोहब्बत का चमन है उसपर एक प्रहार हुआ है लिहाजा बोर्ड यह काम करेगा कि बोर्ड के सभी ज़िम्मेदार और कार्यकर्ता मिलकर लोगों के बीच जाएंगे और लोगों को मोहब्बत और अदब की तालीम दी जायेगी।
बिना किसी की मुखालिफत किए यह काम किया जाना है और संजीदगी से अपना पैगाम पहुंचाया जाएगा, इस प्रस्ताव को सभी ने मंजूर किया । वहीं बोर्ड के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद मकसूद अशरफ ने प्रस्ताव रखा कि हर जिले में बोर्ड द्वारा बैतुलमाल बनाया जाए उसका प्रबंधन स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाए ताकि लोगों के दान को एक जगह जमा करके मानवता की सेवा व्यापक स्तर पर स्थानीय लोगों द्वारा की जा सके इस प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया।
सभा के अंत में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आज्ञा से बोर्ड यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना अब्दुल मोईद अज़हरी ने 2005 से 2023 तक बोर्ड के पूरे सफर पर उसकी सफलता और उसके द्वारा किए गए कार्यों पर एक रिपोर्ट पेश की अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को भटकाया जा रहा है, एक बड़ी साजिश चल रही है खानकाहों को बदनाम करने और 80% लोगों को आपस में लड़ाने की, अवाम उलमा व मशाइख़ सबको इसे समझना होगा और इस साजिश को नाकाम करने के लिए सबको आपसी अना की जंग छोड़नी होगी ।
उन्होंने कहा कि सभी को शख्सियत और मशरब की लड़ाई को पीछे छोड़ कर साथ बैठ कर अवाम को कहना होगा कि बारगाह अजमेर हम सब का मरकज है और इसकी बेअदबी बर्दाश्त नहीं की जा सकती, बारगाहों का अदब अवाम को सीखना होगा वरना हम जब तक समझेंगे देर हो जायेगी लिहाज़ा बोर्ड इसकी पहल कर रहा है और सब तक जल्द यह पैग़ाम पहुंचाया जायेगा हम अपना मोहब्बत का पैगाम लेकर हर जगह खड़े हैं ।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close