May 13, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

कार्यस्थल के अलावा सार्वजनिक जीवन में भी सुरक्षा जरूरी- एन. नागेश

हिण्डाल्को रेणुकूट में 52वें सुरक्षा सप्ताह का समापन

मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)

देश समाचार (सोनभद्र/रेणुकूट)। हिण्डाल्को रेनुकूट सेफ्टी विभाग द्वारा 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह शनिवार को सेफ्टी ग्राउंड में बड़े ही धूम-धाम से किया गया। सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्लान्ट एवं विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबध्दता प्रदर्शित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेणुकूट के मुखिया श्री एन नागेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री जसबीर सिंह द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन- अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात सेफ्टी हेड- श्री ललित पाल ने मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया। वहीं सेफ्टी विभाग के डॉ. प्रदीप सिंह ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री नागेश ने सभी को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की बधाई दी तथा इसके बारे में बताते हुए हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक श्री सतीश पाई के सुरक्षा आधारित संदेश को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।
सेफ्टी ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हिण्डाल्को यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया। तत्पश्चात् सेफ्टी हेड श्री ललित पाल ने इस वर्ष सुरक्षा सप्ताह के दौरान सम्पन हुई प्रतियोगिताओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्री नागेश ने अपने सम्बोधन में सुरक्षा सप्ताह के दौरान उपस्थित सभी टीमों एवं उनके प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने संविदाकार, सुरक्षा प्रबंधन एवं सुरक्षा की नई कार्य संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब मिलकर ही सामूहिक रूप से अपने संस्थान को सुरक्षित बना सकते हैं तथा शून्य छति के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा वह है कि जब आप जिस हाल में घर से निकले उसी हल में घर पहुंचें। उन्होंने सभी को समझाते हुए कहा कि सुरक्षा केवल कार्यस्थल तक ही सीमित ना होकर हमारे सार्वजनिक जीवन का अभिन्न अंग होनी चाहिए। वहीं हिण्डाल्को मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह ने सभी से सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने व नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष सर्वाधिक प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करके रिडक्शन प्लांट ने “चैंपियन ऑफ द सेफ्टी वीक“ का खिताब प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर फैब्रिकेशन प्लान्ट का कब्जा रहा। समारोह का संचालन श्री राहुल सिंह व श्रेया सोनावनी ने किया। अन्त में श्री सौभ श्रीनेत्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बता दें कि इस वर्ष आयोजित सुरक्षा सप्ताह के दौरान- फायर ड्रिल रेस्क्यू एवं सी.पी.आर., सेफ्टी कविता सुरक्षा पहेली, ज्ञान प्रवाह, पी.पी.ई. यूजेज, सेफ्टी इनोवेशन, इन्सटेन्ट जे.एस.ए., डिजिटाइजेशन व ऑटोमेशन एवं ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था जिसमें वरिष्ठ निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा सत्यापन किया गया।
समारोह में श्री एन एन रॉय, श्री जेपी नायक, श्री विनोद ठाकुर, श्री कैलाश प्रधान एवं प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी, मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close