देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो)गेल विहार,अबू रोड , गेल भारत द्वारा ऊर्जा संरक्षण को लेकर वाको थान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ । जिसमें ऊर्जा संरक्षण को लेकर रैली निकाली गई। और आसपास के इलाकों में ऊर्जा संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.एस टैगोर उप महाप्रबंधक गेल आबूरोड द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ए. एस. टैगोर उप महाप्रबंधक, श्री एस.सी सालन उप महाप्रबंधक ,सुरक्षा, मोदीका राजकुमार सिंह मुख्य प्रबंधक, अमित रोहनकर, वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद थे। कार्यक्रम में आम जनमानस में ऊर्जा को लेकर संरक्षण की जागरूकता विषय पर चर्चा की गई। श्री ए.एस टैगोर ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन पर पूरे गेल टीम एवं सभी को धन्यवाद दिया।