मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय द्वारा विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं सीआईएसएफ के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीआईएसएफ की महिला जवानों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) श्री जे के सेनगुप्ता, महाप्रबंधक(प्रचालन) श्री ए के पात्रा, महाप्रबंधक(हरित रसायन) श्री सुजय कर्माकर एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों नें स्वयं रक्तदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही कमांडेंट(सीआईएसएफ) श्री पंकज बलियान नें रक्तदान में अहम भूमिका निभाते हुये सुरक्षा बल के जवानों से रक्तदान करने का आव्हान किया।
इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी (विंध्य चिकित्सालय) श्री बीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं निदेशक (रेडक्रॉस ब्लड बैंक) श्री आर डी द्विवेदी के सहयोग से किया गया। शिविर में एनटीपीसी विंध्याचल के अधिकारियों एवं सुरक्षाबल के जवानों एवं रहवासियों द्वारा स्वेच्छा से कुल 87 यूनिट ब्लड रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर विंध्य चिकित्सालय के समस्त वरिष्ठ विशेषज्ञ] चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहें। इस अवसर पर रेड क्रास ब्लड बैंक सिंगरौली एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी/एनटीपीसी ने केऔसुब के इस महान कार्य की सराहना की।