मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
सदर कोतवाली क्षेत्र के बघुआरी गांव का मामला आक्रोशित हुए ग्रामीण
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व जिला
अध्यक्ष द्वारा एसपी से मिलकर उठाई न्याय की गुहार
सोनभद्र। चुर्क पुलिस लाइन में राबटसगंज कोतवाली क्षेत्र के बघुआरी गांव के ग्रामीण सपा के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह से मिलकर लापता युवक की तलाश करने की मांग की पुलिस लाइन में सैकड़ों के ग्रामीण पहुंचकर कोतवाली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा सपा के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव पूर्व सपा जिला अध्यक्ष संजय यादव भगवानी गांव के जितेंद्र पांडेय समेत ग्रामीण शामिल है।
वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने बताया कि विजयशंकर विश्वकर्मा पुत्र रामलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम बघुआरी, पोस्ट- बघुआरी थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज, प्रार्थी नाम व पता उपरोक्त का निवासी हैं एवं एक शांतिप्रिय व्यक्ति है। प्रार्थी अपने परिवार के जीविकोपार्जन हेतु पिकअप वाहन भाड़े पर चलवता था।
घटना दिनांक 15.06.2023 ई0 के समय करीब 4:00 बजे सायं की है कि हम प्रार्थी के ड्राईवर अजीत विश्वकर्मा के मो0न0- 9005759016 पर फोन आया कि हम विजय विश्वकर्मा के दोस्त बोल रहे हैं और विजय विश्वकर्मा से बात हुआ है, आप राबर्ट्सगंज (धर्मशाला चौराहा) पर अपनी पिकअप वाहन ले करके जल्दी से आ जाइये, आपको शादी उपहार की सामान ले आना है और बारात की सारी गाड़ियाँ निकल चुकी हैं। आपको उचित भाड़ा दिया जायेगा जो रा०गंज, (धर्मशाला चौराहा) से चितरंगी (म0प्र0) का भाड़ा होगा। वही इसी बात पर मेरा ड्राईवर अजीत विश्वकर्मा अपनी उक्त वाहन को ले करके गया, फिर वापस नहीं आया और न ही मेरे ड्राइवर का मोबाइल फोन ही लग रहा है। हम प्रार्थी अपने उक्त वाहन और ड्राईवर का काफी खोजबीन किया, किन्तु कही अता-पता नहीं चल रहा है। ऐसी स्थिति में प्रार्थी काफी हैरान व परेशान होकर आप के समक्ष एक टाइपशुदा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करा रहा है।
निवेदन है कि हम प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर तत्काल विचार करते हुये, पिकअप वाहन के ड्राइवर अजीत विश्वकर्मा को बाहन समेत अतिशीघ्र तलाश कर उपलब्ध कराया जाए।