इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
सोनभद्र : । जिलाधिकारी को बुधवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायतकर्ता विनोद कुमार सिंह ने पत्र देकर अवगत कराया कि ओबरा थाना क्षेत्र में एसडीएम द्वारा अवैध वाहनों से वसूली किया जा रहा है जिस पर एडीएम सहदेव मिश्रा द्वारा रिपोर्ट लगाकर हमें अवगत कराया गया कि
औचक निरीक्षण में पकड़े गए वाहनो को बिना कार्यवाही छोड़ने के नाम पर उपजिलाधिकारी, ओबरा द्वारा अवैध धन वसूली करने विषयक शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांकित 22.05.2023 आप व अन्य व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षरित कर जिलाधिकारी, सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा आख्या चाही गई है। तत्क्रम में आपसे अपेक्षा है कि प्रश्नगत शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित तथ्यों के सम्बन्ध में अपने नोटरी शपथ-पत्र व वास्तविक / सही साक्ष्य सहित सुनवाई हेतु दिनांक 27. 05.2023 को पूर्वान्ह 11.30 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। शिकायती पत्र में हस्ताक्षर करने वाले अन्य वाहन मालिकों को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने हेतु आप स्वयं सूचित करें क्योंकि प्रार्थना पत्र में कोई पता अंकित नहीं है।