एनटीपीसी विंध्याचल में “मिशन लाइफ -2023” के अंतर्गत “स्वस्थ अपनाएं जीवन शैली” पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
इमरान बक्शी (एडिटर /चीफ)
एनटीपीसी विंध्याचल पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा भारत सरकार की पहल “मिशन लाइफ -2023” के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस 2023 का आयोजन वृहद रूप से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 19 मई से 05 जून, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों, गृहणियों, स्कूली बच्चों, संविदा कर्मचारियों एवं नगरवासियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 25.05.2023 को पर्यावरण प्रबंधन विभाग एवं एनटीपीसी हास्पिटल विंध्यनगर के सयुंक्त तत्वाधान में परियोजना के वीवा क्लब में मिशन लाइफ -2023” के अंतर्गत “स्वस्थ अपनाएं जीवन शैली” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक एवं विशिष्ट अतिथि रिजनल आफिसर (एमपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) श्री मुकेश श्रीवास्तव मौजूद रहें। इसके अलावा मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी (विंध्य चिकित्सालय) श्री बीसी चतुर्वेदी के साथ-साथ सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, सुहासिनी संघ की कमेटी मेम्बर्स, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अधिक संख्या में सीआईएसएफ के जवान सहित बच्चे एवं अन्य महिलाएं सम्मिलित हुई।
परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक नें अपनी शुभकामनाएँ देते कहा कि आजकल की टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन शैली को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। जिसके कारण हमारी दिनचर्या पूरी तरह से अस्थ-व्यस्थ होती जा रही है। लोग अपने बिजी शेड्यूल और व्यक्तिगत ज़िंदगी के बीच फंसे रहते हैं जिसका असर हमारे स्वस्थाय पर पड़ता है, और जीवनशैली बदल जाती है। इसलिए सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री सुभाष चंद नायक ने मुकेश श्रीवास्तव क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी स्टॉल का निरीक्षण कर अवलोकन किया एवं सभी सदस्यों की सराहना कर हॉस्पिटल टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी(विंध्य चिकित्सालय) श्री बीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ, डॉ तन्मय पटेल एवं डॉ. यदुकृष्णन शामिल थे, जिन्होनें “स्वस्थ अपनाएं जीवन शैली” पर एक प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होने बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में क्यूँ हेल्थी लाइफ स्टाइल को एडोप्ट करना चाहिए और इसके क्या-क्या लाभ है और हानी है। साथ ही हेल्थी लाइफ स्टाइल अपनाने हेतु उससे संबन्धित विभिन्न पहलुओं को भी साझा किया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक(ईएमजी) श्री बीडी झा सहित पर्यावरण प्रबंधन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का सफल संचालन अपर महाप्रबंधक(ईएमजी) श्री संजय प्रकाश यादव द्वारा किया गया।