मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र /सिंगरौली)। 29.03.2023: एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा दो दिवसीय संचार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक श्री सुवश चन्द्र नायक ने किया। एवं कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधल एनटीपीसी लिमिटेड श्री हरजीत सिंह रहे। श्री सिंह ने विंध्याचल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनसंपर्क के विषय पर पारस्परिक विचार-विमर्श भी किया।
कार्यशाला में वक्ताओं के रूप में वरिष्ठ संचार सलाहकार श्री संजीव कुमार, द हिन्दू के उप संपादक श्री संदीप फुकन, एवं अच्छी ख़बर की सीईओ और संस्थापक श्रीमति ऋचा जैन कालरा ने कार्यशाला में उपस्थित एनटीपीसी विंध्याचल के लगभग 25 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को संचार के विभिन्न विषय जैसे की संकट संचार, नेतृत्व संचार, सोशल मीडिया का महत्व, ब्रांडिंग और प्रचार पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।