ओबरा विधानसभा का टिफिन बैठक ब्लाक सभागार में समाज कल्याण मंत्री के उपस्थिति में हुआ सम्पन्न ।
मुहम्मद इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
चोपन/ सोनभद्र -भारतीय जनता पार्टी ओबरा विधानसभा की टिफिन बैठक चोपन ब्लाक सभागार में बुधवार को संपन्न हुई । केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण का संदेश देते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने टिफिन के साथ उपस्थित होकर एक दूसरे को आदान प्रदान कर भोजन के साथ चर्चा किया । टिफिन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर टिफिन बैठक का शुभारंभ किया बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2014 से ही सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए संकल्पित है समाज के सभी वर्गों को मूलभूत सुविधाओं सड़क, चिकित्सा, पेयजल, सुरक्षा,आवास, उज्जवला गैस ,राममंदिर, तीन तलाक , कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के साथ सीमा सुरक्षा, विदेश नीति सभी मोर्चों पर ऐतिहासिक कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पुनः 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ विजई बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती से लग जाना है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, ओबरा मंडल अध्यक्ष सतीश पांडे, रेणुकूट मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, जिला मंत्री विशाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ,जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्येंद्र आर्य,प्रदीप अग्रवाल, सत्य प्रकाश तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज चौबे, घनश्याम चौधरी, मंजू गिरी, सोनी रावत ,सुल्ताना परवीन, रविंद्र गर्ग, विकास सिंह छोटकू, पवन मिश्रा ,राम जायसवाल, सत्यदेव पांडे ,धर्मेंद्र जायसवाल, संदीप पांडे ,मनीष तिवारी ,संजय केसरी, राहुल सिंह ,संतोष साहनी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरि ने किया।