जनसुनवाई में मौके पर तीन शिकायतों का हुआ निस्तारण
नगर पालिका अध्यक्ष सभागार में सुनी गई जनसुनवाई पर समस्या
मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
सोनभद्र। उ0प्र0 सरकार के द्वारा प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक शिकायतों का ससमय निस्तारण, संतुष्टि एवं समदृष्टि (सम्भव) के अर्न्तगत जनसुनवाई नगर पालिका परिषद सोनभद्र में रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुई जिसका निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को आदेश निर्गत किया गया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष , नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा शासन की चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं यथा-विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पी0एम0 स्वनिधि, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई एवं इसकी सम्यक जानकारी दी गई। अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका के सभी सम्बन्धितों को जनहित से जुड़े सफाई, पथ प्रकाश, पेयजल आदि शिकायतों का त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से निस्तारण के लिये कड़े आदेश देते हुये अपेक्षा की गयी कि जनहित से जुड़े कार्यों के प्रति सदैव सचेष्टता बरती जाय एवं यह ध्यान अवश्य दिया जाय कि जनता को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। भीषण गर्मी में सभी वार्डों में पेयजल की समुचित उपलब्धता के लिये नागरिकों द्वारा की जा रही मांग को दृष्टिगत रखते हुये टैंकरों की संख्या बढ़ाने के लिये भी आदेशित किया गया। उक्त अवसर पर सन्त कुमार ,दिनेश कुमार, बिमलेश कुमार, सुनीत कुमार व संजय जायसवाल पालिका के कर्मचारी व नगर के मा0 जनप्रतिनिधिगण /नागरिकगण उपस्थित रहे।