इंको प्वाइंट के निर्माण कार्य की प्रगति में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने जे0ई0 आर0ई0डी0 को निलंबित करने के दिये निर्देश

मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर /चीफ)
नगर पालिका परिषद सोनभद्र में निर्माणाधीन नाले का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
नाले के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर व्यक्त की नाराजगी, ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने व पेनाल्टी की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एन0डी0एस0 को दिये निर्देश
ओवरब्रिज की फटी पाइप लाईन की मरम्मत व ओवरब्रिज के बगल के नाले की साफ-सफाई व्यवस्था न होने व पर डिप्टी मैनेजर टोल प्लाजा को जिलाधिकारी ने लगायी फटकार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को ए0सी0पी0 टोल प्लाजा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही के दिये निर्देश
इंको प्वाइंट के निर्माण कार्य की प्रगति में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने जे0ई0 आर0ई0डी0 को निलंबित करने के दिये निर्देश
————————————————–
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज चण्डी तिराहे के पास निर्माणाधीन नाले का औचक निरीक्षण किया, निर्माणाधीन नाले के औचक निरीक्षण के दौरान नाले के निर्माण कार्यों की प्रगति काफी धीमी पायी गयी, मौके पर काफी कम संख्या में मजदूर काम करते पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एन0डी0एस0 को निर्देशित करते हुए कहा कि नाले के निर्माण कार्य हेतु जो भी कान्ट्रेक्टर नामित है, इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज और पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के बगल बने नाले का भी औचक निरीक्षण किया, नाले के साफ-सफाई व्यवस्था काफी खराब दशा में पायी गयी और ओवरब्रिज पर पानी निकासी के लिए लगायी गयी पाईप लाईन भी टूटी पायी गयी, बरसात होने पर पानी ओवरब्रिज से सड़क पर गिरता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कते होती हैं, उक्त मामले पर जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि ए0सी0पी0 टोल प्लाजा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हेतु आज ही तहरीर थाना-राबर्ट्सगंज में दे दी जाये और कल तक यदि कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाये, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट के निर्माण कार्यों के प्रगति के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली, तो निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अवर अभियन्ता (जे0ई0) को निलंबित करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद का निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में बरसात से जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि बरसात के समय में जल भराव आदि से सम्बन्धित समस्याएं उत्पन्न न होने पाये। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, स्टेनो जिलाधिकारी श्री राम आधार सहित निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।