जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के स्टाक रूम का भी जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,
डी0एम0एफ0 फण्ड से खरीदी गयी सामग्री का लिया जायजा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के दिये निर्देश
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)जिलाधिकारी सोनभद्र श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का आकस्मिक औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर तरीके से सुनिश्चित करायी जाये, इस दौरान उन्होंने बनाये जा रहे दिव्यांग प्रमाण-पत्र की स्थिति का जायजा लिया साथ ही दिव्यांग प्रमाण-पत्र के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग प्रमाण-पत्र हेतु आने वाले व्यक्तियों का प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत कराया जाये और उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये, दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत करने में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, इस दौरान उन्होंने एम्बुलेंस के संचालन प्रक्रिया का जायजा लिया और कहा कि एम्बुलेंस सम्बन्धित क्षेत्रों में निर्धारित समयानुसार बीमार व्यक्तियों को ले आने के लिए तत्पर रहें, इसकी मानीटरिंग बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाये, इस दौरान उन्होंने मलेरिया कक्ष का भी निरीक्षण किया और विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने डाॅक्टर व कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के पास स्थित स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया, स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान परिसर में बाहरी वाहन खड़े हुये पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सुनिश्चित किया जाये कि अनाधिकृत तरीके से बाहरी व्यक्तियों के वाहन कदापि खड़े न होने पायें, स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डी0एम0एफ0 फण्ड से क्रय की गयी सामग्री के सम्बन्ध में सम्बन्धित स्टोर प्रभारी से जानकारी प्राप्त की, क्रय की गयी सामग्री में इन्फ्यूशन पम्प विथ स्टैण्ड, डेन्टल एक्सरे मशीन, डायग्नोस्टिक डेन्टल किट, एपेक्स लोकेटर सहित अन्य क्रय की गयी सामग्रियों के सम्बन्ध में जानकारी ली और डी0सी0 मनरेगा श्री रमेश यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि डी0एम0एफ0 फण्ड से क्रय की गयी सामग्रियों का मिलान कराते हुए उसके गुणवत्ता व मूल्य का भी आकलन करते हुए आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रय की गयी चादर को देखा, तो चादर की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त चादर को वापस कर अच्छी क्वालिटी के चादर को क्रय किया जाये, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेन्टर का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु जो भी वैक्सीन प्राप्त हुई है, उसे निर्धारित समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पहुंचाना सुनिश्चित किये जाये और बच्चों के जन्म के समय जो टीकाकरण होना है, वह टीकाकरण समय से नवजात शिशुओं का किया जायेे। टीकाकरण के प्रगति की जानकारी में यह तथ्य संज्ञान में आया कि हेपटाईटस बी के टीकाकरण की रफ्तार धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि हेपटाईटिस बी सहित अन्य टीकाकरण भी समय से नवजात शिशुओं का कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य भी संज्ञान में आया कि होमियोपैथिक दवाएं काफी मात्रा में स्टोर रूम पर रखी पायी गयी और इसी प्रकार से स्टोर रूम में फ्रिज भी काफी संख्या में रखे हुए पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभारी स्टोर श्री महेन्द्र दूबे को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी दवाएं व फ्रीज स्टोर रूम में अधिक मात्रा में पड़े हुए हैं, उसे यथा शीघ्र सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, एक सप्ताह के बाद मेरे द्वारा पुनः स्टोर रूम का निरीक्षण किया जायेगा। इस मौके पर डी0सी0 मनरेगा श्री रमेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।