बबूल के पेंड मे रस्सी के फंदे से लटकता मिला नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव।
- चोपन थाना क्षेत्र के शिवल्ला टोले की घटना, परिजनो मे मचा कोहराम। - दोनो कक्षा 10के बताए जा रहे है छात्र।
सुरेश यादव (संवाददाता)
देश समाचार (चोपन/सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के शिवल्ला टोले मे गुरूवार की अल – सुबह नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव बबूल के पेंड़ मे रस्सी के फंदे से लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है। घटना की जानकारी आग की तरह क्षेत्र मे फैल गयी और भारी-भरकम भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना की जानकारी परिजनों को मालूम चला तो कोहराम मच गया और रोते बिलखते घटना स्थल पर आ गए। दोनो प्रेमी जोड़े ने किस परिस्थितियों में आत्म हत्या की यह मामला संदिग्ध बना हुआ है घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चोपन लक्ष्मण पर्वत ने घटना स्थल की मौके के हालातों की गहनता से जांच उपरांत बबूल के फंदे मे लटक रहे दोनो प्रेमी जोड़े की शव को उतरवा कर कब्जे मे ले लिया है दोनो प्रेमी जोड़े की पहचान किशन हरिजन(17) पुत्र संतोष निवासी महदहिया टोला ग्राम पंचायत सलखन तथा कु0 संगम(16) पुत्री राकेश गोड़ शिवल्ला टोला, ग्राम पंचायत सलखन, थाना चोपन, के रूप मे हुयी। वही छात्रा के मांग मे सिंदुर पहन रखी थी। परिजनो ने बताया की आपस मे दोस्त है दोनो की अक्सर मोबाइल फोन से बात हुआ करती थी दोनो कक्षा-10 के छात्र रहे है। प्रभारी निरीक्षक चोपन लक्ष्मण पर्वत ने बताया है कि दोनों शव को बबूल के पेंड़ मे रस्सी के आपस मे लटके मिले है नीचे ईट सजाकर रखा गया था परिजनो से दोनो मे आपस मे मित्र होने की जानकारी मिली है। मौके पर कोई सूसाइट नोट नही मिला है दोनो शव उनके परिजनो के मौजूदगी मे मर्यादा को ध्यान मे रखते हुयी महिला कांस्टेबल के मौजूदगी मे जांच की गयी प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है दोनों शवो के पोस्टमार्टम कराई जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगे की विधिक कार्रवाई अमल मे लायी जाएगी।