स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर नौ मे ठेकेदार की मनमानी से रहवासियों में बना रोश, नगर अध्यक्षा सहित, सभासदों ने रबर मोल्ड इण्टरलाकिंग रोड का किया निरीक्षण

मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
डाला सोनभद्र- स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर नौ मे ठेकेदार की मनमानी से रहवासियों में बना रोश, नगर अध्यक्षा सहित, सभासदों ने रबर मोल्ड इण्टरलाकिंग रोड का किया निरीक्षण,मानक के विपरित कार्य देख भडकी अध्यक्षा, दोषियों प्रती होगी कार्रवाई
नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर नौ मे रमेश कुमार पान दुकान के सामने से जगदीश तिवारी के घर तक लगभग 147 मीटर का रबर मोल्ड इण्टरलाकिंग मानक के विपरित कार्य करते हुए ठेकेदार के द्वारा पूर्ण कर दिया गया जब इसका रहवासियों ने विरोध किया तो ठेकेदार के द्वारा यह कहा गया है जाओ जहां शिकायत करना है करो हम ऐसे ही कार्य करेंगे और ठेकेदार के द्वारा ना ही सड़क का साइड वाल बनाया गया ना ही सड़क निर्माण में सोलिंग का प्रयोग किया गया जैसे तैसे जल्दी जल्दी सड़क का कार्य पूर्ण कर ठेकेदार गायब हो गया जिसके उपरांत सभासदों एवं रहवासियों ने इसकी शिक़ायत नवनिर्वाचित अध्यक्षा फूलवंती कुमारी से की गई वहीं सूचना मिलते ही अध्यक्षा ने कार्य स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और मानक के विपरित कार्य देख भड़क उठी और तत्काल ही संबंधित जेई अरविंद कुमार सिंह को बुलवाया और कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क का साइड वाल जल्द से जल्द बनवाया जाए साथ ही जगदीश तिवारी के घर से हिंदवली पब्लिक स्कूल तक 90 मीटर रबर मोल्ड इण्टर लिकिंग सड़क बनवाने का आदेश देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा जिससे की रमेश पान दुकान से हिंदवली पब्लिक स्कूल के गली तक सड़क निर्माण हो सके। उस गली के रहवासियों को आवागमन संबंधित समस्या ना हो सकें वहीं अध्यक्षा ने अधिकारियों को चेताया की मानक को देखते हुए सभी कार्य होना चाहिए, भ्रष्टाचार में लिप्त किसी शख्स को बक्शा नहीं जाएगा
जहां सभासदों ने मानक के विपरित कार्य एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता दिखाते हुए एक कदम अग्रसर हुए
इस दौरान अध्यक्षा फूलवंती कुमारी सभासद बलवीर चंद्र वंशी अनविश पांडेय ,नितेश कुमार, के साथ अंशु पटेल, राजेश सिंह पटेल, सुरेश कुमार, गोपीचंद, आदि लोग मौजूद रहे।