उत्तरप्रदेशसोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ कैम्प कार्यालय में मासिक समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)रविवार को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा कैम्प कार्यालय में जनपद के मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ मासिक समन्वय गोष्ठी आयोजित कर उनसे विचार-विमर्श किया गया । इस दौरान मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, मा0 विधायक घोरावल श्री अनिल मौर्य, मा0 विधायक दुद्धी श्री राम दुलारे गोंड़, आदि उपस्थित रहे ।