बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन चोपन पर चलाया गया विशेष अभियान- शेषमणि दुबे
आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभाद्र
जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय व मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र निरीक्षक रामजी यादव उप निरीक्षक हरिदत्त पाण्डेय व आरक्षित अमन द्विवेदी द्वारा थाना चोपन अन्तर्गत बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन, मार्केट आदि स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया और बच्चों का चिन्हाकन भी किया गया
साथ ही निरीक्षक अखिलेश सिंह पोस्ट कमान्डर रेलवे सुरक्षा बल चोपन के साथ बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के सम्बन्ध मे समिक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमे शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बाल भिक्षा वृत्ति व बाल श्रम सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रकरण बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समझ प्रस्तुत किया जाय जिसमे प्रकरण के सम्बन्ध में निर्णय ससमय किया जा सके और यह भी अवगत करवाया गया की बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये बालक / बालिकाओं को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से नियमानुसार लाभान्वित कराया जायेगा