March 26, 2025 |
Search
Close this search box.
उत्तरप्रदेशसोनभद्र

सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी ने कनहर नदी व अन्य नदियों के अस्तित्व बचाने के लिए किया एक दिवसीय अनशन

मुहम्मद इमरान बक्शी (चीफ/एडिटर)

अनशन दरमियान पर्यावरण हितों के विभिन्न 5 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

दुद्धी/ सोनभद्र| विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को कोरगी कनहर नदी किनारे महुआ पेड़ के नीचे सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के बैनर तले समिति संयोजक रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने कनहर नदी की अस्तित्व बचाने व नदी में अवैध खनन रोकने तथा इस अवैध खनन में शामिल लोंगो की एसआईटी जांच कराने की मांग को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण अनशन किया और पर्यावरण हितों में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा को सौंपा, जिस पर तहसीलदार ने उनकी मांगों को डीएम तक पहुँचाये जाने का आश्वासन दिया|
पर्यावरण प्रेमियों ने सोनभद्र की नदियों में लीज की आड़ में उससे हट कर खनन और खनन नियमावली को दर किनार कर गहराई तक खनन से नदी को लेकर चिंता जताई |इसको लेकर एसएआईटी का गठन कर जांच की मांग उठाई|साथ ही कहा कि दक्षिणाचल में प्रदूषण की समस्या विचलित करने वाला हो गया है एनजीटी के 2018 में दिए आदेश में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई निर्देश भी दिए गए,उसमें प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में प्रदूषण की जांच के लिए टॉक्सिलोजिकल लैब निर्माण कराये जाने का आदेश है ,लेकिन अभी तक इसका निर्माण भी कराया गया| दिए ज्ञापन में सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी ने कनहर ,ठेमा ,पांगन सहित सभी नदियों में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की , कनहर नदी में जो भी लीज है उसका सीमांकन कर पिलर लगाया जाए और नियमनुसार खनन कराया जाए ,उससे ज्यादा गहराई में खनन ना हो इसकी निगरानी कराई जाए ,अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ एसआईटी जांच कराई जाए और दोषी लोंगो पर कार्यवाही की जाए ,एनजीटी के आदेश का पालन कराते हुए टॉक्सिलोजिकल लैब की स्थापना की जाए ,साथ ही सरकार के निर्देश पर वन विभाग द्वारा जो प्रति वर्ष करोड़ो पौधे जो कागजो पर लगाये जाते है इसकी मौके की जांच कराई जाए|इस मौके पर सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक रामेश्वर प्रसाद ,क्षेत्रिय संयोजक दिनेश जायसवाल , जगत विश्वकर्मा , रमेश यादव ,कमला ,माया सिंह ,दुद्धी बार के सचिव दिनेश गुप्ता ,पूर्व सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह ,प्रेमचंद यादव ,उदय लाल मौर्या , ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव ,महुली प्रधान अरविंद जायसवाल ,बीडीसी संघ अध्यक्ष पीसी गुप्ता ,दसई यादव ,गंभीरा , रामरक्षा ,मोतीलाल , डूमरा प्रधान रामनाथ के साथ काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहें और इनमें से कई वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर विचार भी रखा| वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ,प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ,विंढमगंज एसओ अरविंद गुप्ता मय पुलिस फोर्स के साथ एक प्लाटून पीएसी के जवान मौजूद रहे|

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16