एनटीपीसी विंध्याचल में सात दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता “बल्ला घुमा, छक्का लगा” का समापन
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के अंबेडकर स्टेडियम में स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित सात दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता “बल्ला घुमा, छक्का लगा” का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विंध्याचल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक(एफ टी) श्री के के होता, महाप्रबंधक(हरित रसायन) श्री सुजय कर्माकर सहित विंध्याचल परियोजना के विभागाध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारी उपस्थित रहें। उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला ऊंचाहार एवं रिहंद के बीच खेला गया, जिसमें ऊंचाहार नें रिहंद को पराजित कर प्रतियोगिता के विजेता होने पर गौरव प्राप्त किया।
समापन अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये मुख्य अतिथि विंध्याचल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार नें विजेता टीम को शुभकामनायें देते हुये उपविजेता टीम रिहंद को भी शुभकामना दी और आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि खेलकुद से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है वहीं टीम वर्क के साथ कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होनें कहा कि प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र की सभी 9 परियोजनाओं की टीमों नें बेहतर एवं खेल भावना के साथ अपना प्रदर्शन किया। श्री फनी कुमार नें विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
विदित हो कि विंध्याचल स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा सात दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन में उत्तर क्षेत्र की विंध्याचल सहित सिंगरौली, रिहंद, टांडा, ऊंचाहार, मौज़ा, झझर एवं दादरी की टीमों नें भाग लिया एवं विंध्याचल द्वारा इस आयोजन को लेकर टीमों के खिलाड़ियों नें प्रसन्नता जाहिर की।