वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति श्रीमती वाणी रमेश बाबू ने किया एनटीपीसी विंध्याचल सर्वेश्वर मंदिर का दौरा
मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
एनटीपीसी विंध्याचल परिसर में स्थित सर्वेश्वर मंदिर का वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति श्रीमती वाणी रमेश बाबू ने दौरा किया। इस अवसर पर अध्यक्षा, उत्तरा महिला समिति श्रीमती नीलम सक्सेना, अध्यक्षा, अरपिता महिला समिति श्रीमती रूपाली सिन्हा, सचिव, सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, अध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार के साथ-साथ सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्याएं उपस्थित रही।
सर्वप्रथम वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति श्रीमती वाणी रमेश बाबू नें मंदिर परिसर के अंदर टेलीविजन का उद्घाटन किया जो भक्ति संगीत के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, विरासत और परंपराओं को दिखाएगा। तत्पश्चात उन्होनें भगवान शिव का अभिषेक किया। साथ ही उन्होंने हमारी संस्कृति के प्रति समर्पण और उत्साह के लिए एनटीपीसी विंध्यनगर के लोगों की प्रशंसा भी की।
तदोपरांत उन्होंने मंदिर समिति को अत्यधिक सांस्कृतिक गतिविधियां करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों सकें और उसका भरपूर आनंद उठा सकें।