मुख्यमंत्री आवास योजना निरीक्षण करते एसडीएम
घोरावल तहसील अंतर्गत परसौना व तेन्दुहार गांव में किया जांच
मुहम्म्द इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
कलस्टर आवास के आसपास बनेंगे सड़क नाली विद्यालय खेल का मैदान
सोनभद्र। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थियों के आवास निर्माण कार्य संबंधित समस्याओं को लेकर जांच कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में घोरावल तहसील अंतर्गत परसौना व तेन्दुहार गांव में शुक्रवार को घोरावल एसडीएम रमेश कुमार नेतृत्व में निरीक्षण किया गया इस दौरान पात्र व्यक्ति से मुलाकात कर उसकी समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार क्षेत्र में बन रहे मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 101 कलस्टर आवासों का निरीक्षण किया गया जिसमें कोल लाभार्थियों आवास निर्माण का मौका मुआयना करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देशित किया गया वहीं समयानुसार आवास पूर्ण कराया जाए और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया कि शिफ्ट बाय धनराशि तत्काल आवास निर्माण के उपरांत पात्र व्यक्ति के खाते में उपलब्ध कराया जाए जिससे कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार से रुकावट ना आ सके वही
सभी लाभार्थियों को आवास हेतु आवासीय पट्टा स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही कलस्टर आवास के आसपास सड़क निर्माण नाली निर्माण पार्थ सुंदरीकरण लाइव खेल का मैदान विद्यालय का निर्माण शुरू करा दिया गया है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार और लेखपाल चंद्रशेखर तथा लाभार्थी छोटू पुत्र परदेशी, बिन्दु पत्नी हीरामनी, मंजेश पुत्र बाबूलाल, गीता पत्नी अंगद व अन्य उपस्थित रहे।