नगवां के धुर घाट से बेख़ौफ़ हो रहा बालू खनन
वन विभाग की मिलीभगत से चल रहा बड़े पैमाने पर खेल
मुहम्मद इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
कल तक अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाला युवक भी ट्रैक्टर खरीद अवैध खनन में हुआ शामिल
दुद्धी/सोनभद्र| रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज अंतर्गत कनहर नदी के धुर घाट से बेख़ौफ़ बालू खनन का खेल चल रहा है और एक ही रात में दिघुल ,नगवां ,बघाडू के चर्चित खननकर्ताओं द्वारा पचासों ट्रैक्टर बालू निकाला जा रहा है ,इस खेल में वन विभाग की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है , बताया जा रहा है कि बीट के दरोगा फ़ारेस्टगॉर्ड की मिलीभगत से सरकार को लाखों का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है | खननकर्ता नदी से खनन कर निकाले गए बालू को ऊंचे दामों पर बेच कर अपनी जेबें गर्म कर रहे है | बघाडू के ग्रामीणों ने बताया कि कल तक अवैध खनन पर आवाज बुलंद करने वाला युवक भी अब ट्रैक्टर खरीदकर खननकर्ता बन बैठा है जो अन्य खननकर्ताओं के साथ मिलकर अपनी सरपरस्ती में सिंडिकेट के साथ खनन कर रहा है | कथित युवक अधिकारियों के लोकेशन में दिघुल से लेकर बघाडू तक अधिकारियों के लोकेशन में पूरी रात रहता है और अन्य साथियों को बराबर लोकेशन देता रहता है | पर्यावरण कार्यकर्ता रमेश ,प्रमोद ,जमुना आदि ने नगवां के सभी घाटों धुर घाट, टावर घाट ,स्मशान घाट ,सिरोसती घाट आदि घाटों से अवैध खनन रोके जाने की मांग उठाई है |इस मामले में वन विभाग के एसडीओ भानेन्द्र सिंह कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे|