जमवारामगढ़ विधानसभा जयपुर के नटाटा गाँव के रोशन मीना ने रचा इतिहास ! यूपीएससी परीक्षा में मारी हैट्रिक…लगातार तीसरे साल चयन।
देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो)नटाटा गाँव के रोशन मीणा पुत्र श्री बद्री प्रसाद मीणा ने लगातार तीसरे वर्ष यूपीएससी परीक्षा पास इतिहास रचा है एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले रोशन मीणा अपने गांव के प्रथम आईपीएस अधिकारी है जो वर्तमान में भारतीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण कर रहे हैं।
इन्होंने वर्ष 2020 से अपने यूपीएससी मिशन की शुरुआत की एवं 565 वी रैंक के साथ आईपीएस राजस्थान कैडर प्राप्त किया। अगले वर्ष 2021 में 666 वी रैंक प्राप्त की। आईएएस का सपना देखने वाले रोशन मीणा ने अपना सफ़र जारी रखते हुए वर्ष 2022 में भरपूर मेहनत के साथ यूपीएससी परीक्षा दी एवं 567 वी रैंक प्राप्त की है। संभवतः रोशन मीणा इस वर्ष आईएएस सेवा प्राप्त कर लेंगे। श्री रोशन मीणा ने लगातार 3 वर्ष तक यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर अपने गाँव, माता पिता एवं परिवार का नाम अपने नाम के अनुरूप ही रोशन किया है।
अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता, परिवार एवं मित्रों को देते हैं तथा आज की युवा पीढ़ी को यही संदेश देते हैं की:
“सफलता की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”