मुहम्मद इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
दिनांक 11.06.2023 को वी एस आर कोल स्टेशन आर ओ पी आर (रीजनल आपरेशन परफ़ोर्मेंस रिव्यू) मीटिंग का आयोजन राष्ट्र के विशालतम विद्युत संयंत्र-एनटीपीसी-विंध्याचल के प्रशासनिक भवन के प्रथम-तल सभागार मेँ निदेशक, प्रचालन, श्री श्री रमेश बाबू वी की अध्यक्षता में किया गया।
इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाजएवं अन्य महाप्रबंधकगण ने निदेशक(प्रचालन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री रमेश बाबू वी, वरिष्ठ सदस्या सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती वाणी रमेश बाबू, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा उत्तरा महिला समिति श्रीमती नीलम सक्सेना, कार्यकारी निदेशक,(ओ एस) श्री अरिंदम सिन्हा, अध्यक्षा(अरपिता महिला समिति) श्रीमती रूपाली सिन्हा, सीईओ(एपीसीपीएल) झज्जर श्री बी. श्रीनिवासा राव एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सूर्या भवन अतिथि गृह में सभी महाप्रबंधकों के साथ इंट्रैक्शन मीटिंग भी की गई।
इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना, कार्यकारी निदेशक,(ओ एस) श्री श्री अरिंदम सिन्हा, सीईओ(एपीसीपीएल) झज्जर श्री बी. श्रीनिवासा राव, परियोजना प्रमुख(शक्तिनगर) श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री संजीव कुमार, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार के साथ-साथ केंद्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों से पधारे अनेक वरिष्ठ प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । इस बैठक मेँ लगभग 50 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रचालन एवं अनुरक्षण के क्षेत्र मेँ आने वाली चुनौतियों का सामना करने और उनका सकारात्मक निदान करने के उद्देश्य से आर ओ पी आर मीटिंग का आयोजन किया जाता है । यह मीटिंग सम्पूर्ण एनटीपीसी मेँ क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न परियोजनाओं द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाती है ।
बैठक के दौरान निदेशक, प्रचालन श्री रमेश बाबू वी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वी एस आर कोल स्टेशन के सभी कर्मचारी बहुत कर्मठ हैं और हमेशा ही किसी भी समस्या के समाधान हेतु सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हैं। इनका वर्क कल्चर एनटीपीसी की मूल-मान्यताओं पर आधारित है। निदेशक, प्रचालन ने कहा कि वी एस आर कोल स्टेशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती राख़ उपयोग (ऐश यूटिलाइजेशन) फोर्स्ड आउटेज, पर्यावरण एवं सुरक्षा की है। हम लोग इस दिशा में आशानुकूल प्रयास तो
कर ही रहे हैं, किन्तु जरूरत इस बात की है कि इसे और बेहतर कैसे बनाया जाये । इस दिशा मेँ और अधिक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ा जाये ।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना ने कहा कि वी एस आर मेँ यह मीट करने से हमें काफी कुछ सीखने को मिला । साथ-ही एक दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का अवसर भी मिला, जो निश्चित रूप से हमारे अनुभव और हमारे कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कारगर साबित होगा ।
कार्यक्रम के आरंभ मेँ परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि एनटीपीसी-विंध्याचल के कर्मचारी हमेशा ही टीम भावना के साथ किसी भी समस्या का सकारात्मक समाधान करने के लिए कार्य करते हैं और हमेशा ही आने वाली चुनौतियों का सामना कर उन्हें सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं । श्री फणि कुमार ने यह भी कहा कि एनटीपीसी-विंध्याचल के विभागाध्यक्षों मेँ अपने कार्य के प्रति उत्साह का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी विभागाध्यक्ष इस बात के लिए माननीय निदेशक, प्रचालन से आग्रह कर रहे थे कि वे हमारे विभाग में आयें और हमारे कार्यों का निरीक्षण कर हमें इस संबंध मेँ और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दें ताकि हम अपने कार्यों को और अधिक बेहतर कर सकें ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य अतिथियों नें बालिका सशक्तिकरण अभियान,2023 के समापन अवसर पर शामिल होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया साथ ही बालिकाओं से रूबरू भी हुये।
प्रस्थान से पूर्व निदेशक(प्रचालन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री रमेश बाबू वी, वरिष्ठ सदस्या सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा उत्तरा महिला समिति श्रीमती वाणी रमेश बाबू, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा उत्तरा महिला समिति श्रीमती नीलम सक्सेना, कार्यकारी निदेशक,(ओ एस) श्री अरिंदम सिन्हा, अध्यक्षा(अरपिता महिला समिति) श्रीमती रूपाली सिन्हा, सीईओ(एपीसीपीएल) झज्जर श्री बी. श्रीनिवासा राव एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सूर्या भवन अतिथि गृह के प्रांगण में पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता स्वरूप वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं अन्य महाप्रबंधकगण उपस्थित रहें।