हज के लिए उरमौरा से रवाना हुए जायरीन – नारे तकबीर अल्ला हो अकबर की बुलंद हुई सदाए – सैकड़ों लोगों ने गले मिलकर हज यात्रियों को किया रवाना
मुहम्मद इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
सोनभद्र। हज का सफर मुबारक हो, नारे तकबीर अल्ला हो अकबर की सदाए बुलंद करते हुए उरमौरा के लोगों ने हज पर जा रहे अख्तर अली व उनकी पत्नी नसीमा परवीन को मंगलवार की सुबह रवाना किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
उरमौरा निवासी अख्तर अली व उनकी पत्नी नसीमा परवीन मंगलवार की सुबह हज पर जाने के लिए अपने घर से लखनऊ के लिए रवाना हुई। गुरुवार को दोनों लोग लखनऊ से काबा हज के लिए रवाना होंगे। मंगलवार को दोनों लोगों के रवाना होने से पूर्व उनके घर पर मिलने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से ही लोग दोनों लोगो से मिलने के लिए उनके घर पहुंचने लगे। दर्जनों लोगों के साथ हज पर जा रहे अख्तर अली मस्जिद में सजदा करने पहुंचे। इस दौरान लोगो ने नारे भी लगाए। लोगों से मिलने के बाद वे सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लखनऊ के लिए कार से अपने परिवार के लोगों के साथ रवाना हुए। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हज का सफर मुबारक हो, नारे तकबीर अल्ला हो अकबर की सदाए बुलंद कर उन्हें रवाना किया। इस मौके पर अनवर अली, कादिर खान, निजामुद्दीन अंसारी, हिदायतुल्लाह खान, कमाल हैदर, मौलाना मजहरुल हक, नईम खान, कयामुद्दीन अंसारी, निहाल हैदर, अजहर खान, मोईनुद्दीन मिंटू, इमरान बक्शी, जलाल हैदर, शहादत अली, यादत अली, अफजल खान, कलाम भाई, इफ्तेखार भाई, कमरुद्दीन खान, रफीक मंसूरी, दानिश, मुकेश सिंह, कमरज्या खान, मुस्तफा खान, सलमान आदि मौजूद रहे।