एनटीपीसी रिहंद में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन
इमरान बक्शी (एडिटर चीफ)
बीजपुर
स्वच्छता पखवाड़ा के नौवें दिन एनटीपीसी रिहंद परिसर में स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में बुधवार को चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 7 से 12 तक के छात्र- छात्राओं हेतु किया गया था। तथा कार्यक्रम में 135 से ज्यादा प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
गौरबतलब बात है कि 16 मई से 31 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों / परियोजनाओं में किया जा रहा है जिसके तहत एनटीपीसी रिहंद ने पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जिसमें, स्वच्छता शपथ, एनटीपीसी रिहंद परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्र-कला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है।