कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर खनन विभाग में विरोध नारे लगाते हुए खनिज बैरियर पर बैठे धरने पर
डीएम नामित ज्ञापन संबंधित बाबू को सौंपते हुए बुलंद की आवाज
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोटर एसोसिएशन सोनभद्र वाराणसी के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए सौंपा गया ज्ञापन।
वाराणसी एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश रूपानी सोनभद्र जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि जिले में
खनन अधिकारी के अनुसार किसी भी पट्टा धारक के पास मई एवं जून माह तक कोई रॉयल्टी नहीं है इसके सापेक्ष क्रेशर प्लांट पर लगभग 200000 घन मीटर गिट्टी स्टाक है जो अवैध खनन का परिणाम है महोदय एक तरफ जून तक का रॉयल्टी पट्टा धारक उपयोग कर चुका है उसके बाद भी खनन कार्य बदस्तूर जारी है इस अवैध खनन का जिम्मेदार कौन है महोदय खनन विभाग द्वारा लगभग 10000 ट्रक का चालान 1 वर्ष में किया गया जबकि 50,000 ट्रक अवैध परिवहन करते हुए निकल गए जो सरकार के द्वारा लगाए गए कैमरे में देखा जा सकता है महोदय इस प्रकार 1800000 घन मीटर अवैध खनन और 200000 घन मीटर स्टॉक कुल 2000000 मीटर अवैध खनन इनके द्वारा 1 वर्षों में कराया गया जो इनकी निजी स्वार्थ को दर्शाता है इस प्रकार से सरकार का करोड़ों रुपए का राजस्व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया
श्रीमान जी लगभग 500 ट्रक क्रेशर पर लोड खड़ी है उनको रॉयल्टी नहीं मिल पा रहा है प्रपत्र के अभाव में ट्रके खड़ी हैं महोदय प्रपत्र ना मिलने की दशा में समस्त खदानों को सीज किया जाना न्याय संगत होगा जहां से अवैध हुआ
महोदय एसोसिएशन विनम्र निवेदन करता है कि ऐसी कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाया जाए जिससे हमारी लोड के सुगमता से अपने गंतव्य को जा सके एसोसिएशन आपका सदैव आभारी रहेगा
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से खनन पर रोक लगाया जाए जिससे अवैध परिवहन पर भी अंकुश लग जाएगा हमारी ट्रकों को प्रपत्र उपलब्ध कराया जाए जिससे वह अपने गंतव्य को जा सके एसोसिएशन आपसे ऐसा निवेदन करता है इस दौरान वाराणसी एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश रूपानी ,कमल सिंह अध्यक्ष सोनभद्र, अंकुर कश्यप ,सुशील सिंह ,धर्मेंद्र जायसवाल, बबलू सिंह ,संतोष सिंह ,संदीप पटेल, मनीष पांडेय, दिनेश, विवेक मिश्रा ,मनीष सिंह, प्रकाश ,राजेश यादव ,जसवंत यादव सहित दर्जनों ट्रक यूनियन के लोग मौजूद रहे।
खनन बैरियर पर घंटों बैठकर धरने पर करते रहे ट्रक यूनियन के लोग प्रदर्शन
सोनभद्र। जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर जब जिला अधिकारी मौजूद नहीं पाए गए तो खनन विभाग के खनन अधिकारी से मुलाकात करने सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी गए वहां खनन अधिकारी को भी नहीं मिलने की सूचना मिली जिस पर आक्रोशित एसोसिएशन के पदाधिकारी टोल प्लाजा के समीप खनन बैरियर पर धरने पर बैठ गए वही अपनी मांगों पर डटे रहे घंटों धरना प्रदर्शन के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन संबंधित बाबू को सौंपा गया।