मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक होने वाले पोषण पाखवाड़ा का किया गया सुभारम्भ
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) दिनांक 21.03.2023 को मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह के द्वारा ब्लाक रावर्ट्सगंज परियोजना के अन्तर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्र जैत में ग्राम प्रधान श्रीमति कृष्णावती देवी के उपस्थिति मे अन्प्राशन एवं गोदभराई के कार्यक्रम में के साथ 20 मार्च से 03 अप्रैल तक होने वाले पोषण पाखवाड़ा का सुभारम्भ किया गया।
साथ ही 06 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी एवं 06 धात्री माताओं के 06 माह पूर्ण किये गये बच्चो का अन्प्राशन कराते हुए पोषाहार वितरण किया गया ।
मुख्य विकाश अधिकारी महोदय द्वारा सभी लाभार्थियों से वार्ता के क्रम मे पोषण युक्त खान पान, स्वच्छता एवं ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध पोषण सामग्री के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित जिला कृषि अधिकारी हरी कृष्णा मिश्रा द्वारा सभी ग्रामवासियों को लैगिंक भेदभाव एवं समाप्त करने एवं कुपोषण से मुक्ति के लिए शपथ दिलायी गयी साथ हि नियमित खान पान ने मोटा आनाज जैसे सावा, कोदो, मक्का ,जौ, बाजरा जैसे अनाज को शामिल करने पे जोर दिया जिससे स्वास्थ्य माता बच्चों समेत स्वस्थ्य समाज बानाया जा सके साथ मे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना राजीव सिंह ने बताया की पोषण पाखवाड़ा के अंतर्गत पूरे जनपद मे अनेक तरह के पोषण कार्यक्रमों को करके जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिससे सोनभद्र को कुपोषण मुक्त किया जा सके
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत कुमार सिंह, पिरामल फाउंडेसन से डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीडर वीरेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा सभी ग्राम वाशियों को पोषण से सम्बन्धित खान पान के बारे जागरूक किया उक्त कार्यक्रम मे पिरामल से गांधी फेलो गौरव , यू0पी0टी0एस0यू0 से श्रीमती कुमकुम कुशवाहा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक उर्मिला ,जागरानी
आंगनबाड़ी कार्यकत्री रिता , अनिता, उर्मिला , संगीता एवं सुनीता समेत अनेक ग्राम वासियों द्वारा सहरानीय सहयोग किया गया।